रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
लखनऊ उत्तर प्रदेश
राममंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए दो और प्रवेश द्वार बनाए जाने की तैयारी है। राममंदिर के उत्तर व दक्षिण दिशा में ये प्रवेश द्वार बनेंगे। इसके निर्माण की जिम्मेदारी यूपी राजकीय निर्माण निगम को दी गई है। जून से इन प्रवेश द्वारों का निर्माण शुरू हो जाएगा। दो और प्रवेश द्वार, बन जाने से राममंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी। रामपथ पर राम जन्मभूमि परिसर के ईशान कोण में स्थित क्षीरेश्वरनाथ महादेव मंदिर से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित राममंदिर के गेट नंबर तीन पर भव्य प्रवेश द्वार निर्मित किए जाने की योजना है। इस रास्ते का उपयोग वीआईपी मूवमेंट के लिए होगा। साथ ही भीड़ अधिक होने पर श्रद्धालुओं का निकास मार्ग भी बनेगा। इसके अलावा यात्री सेवा केंद्र के बगल मार्ग का निर्माण कार्य तेज हो चला है। यहां भी एक प्रवेश द्वार बनाए जाने की योजना है। इसके अलावा राम मंदिर के उत्तर दिशा में सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यहां भी एक रास्ता खोला जाएगा। इस रास्ते का उपयोग भी भीड़ नियंत्रण के लिए किया जाएगा। यहां भी गेट बनेगा।राजकीय निर्माण निगम ने ही राम जन्मभूमि पथ पर बने भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया है। यह प्रवेश द्वार 14 फीट ऊंचा है और राजमहल की थीम पर बना है। जैसे किसी राजमहल का प्रवेश द्वार होता है, ठीक उसी तर्ज पर इसका निर्माण किया गया है। यह एक नजर में ही श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। राममंदिर के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि राममंदिर में एक बार फिर भीड़ बढ़ने लगी है। इस समय एक लाख से अधिक भक्त आ रहे हैं। शनिवार व रविवार को संख्य बढ़ जाती है। ऐसे में दो और प्रवेश द्वान बनाने की योजना है। इससे भीड़ नियंत्रण में आसानी होगी और परिसर की भव्यत भी बढ़ेगी।