मंसूरपुर थानाप्रभारी आशुतोष कुमार व क्राइम इंस्पेक्टर मिथुन दीक्षित व उनकी टीम ने किया ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

मुज़फ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के द्वारा वांछित व वारंटी अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना मंसूरपुर थानाप्रभारी आशुतोष कुमार व प्रभारी क्राइम मिथुन दीक्षित व उनकी टीम ने एक और सराहनीय गुडवर्क को अंजाम देते हुए पुलिस टीम ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया हैं। दिनांक 01.05.2024 को हिमांशु पवांर पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम खानुपुर मिल मंसूरपुर जनपद मु०नगर के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 99/2024 धारा 420/406/506 भादवि बनाम अभियुक्त गण 1. खुशी चौधरी पुत्री बबलू, 2. सुशीला पत्नी बबलू, 3. प्रिया पुत्री बबलू नि०गण मौहल्ला सुभाष नगर शिवनगर गली न0 2 वार्ड न0 35 थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर, घटनास्थल ग्राम खानुपुर थाना मंसूरपुर मु०नगर पंजीकृत किया गया था जिसमे प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर द्वारा एक टीम गठित की गयी जिसमे आज विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाली अभियुक्ता खुशी चौधरी पुत्री बबलू नि० मौहल्ला सुभाष नगर शिवनगर गली न0 2 वार्ड न0 35 थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया। अभियुक्ता द्वारा अपने बयानो मे जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि मैंने हिमाँशु से विदेश (बैंकाक व मलेशिया आदि) भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर 9 लाख 84 हजार रूपये की ठगी की थी। विस्तृत पूछताछ के बाद अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर द्वारा जनता से अपील की गयी कि नौकरी अथवा अन्य किसी भी प्रकार के झासे में आकर किसी भी व्यक्ति को कोई धनराशि न दे ताकि इस तरह के अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम खुशी चौधरी पुत्री बबलू नि० मौहल्ला सुभाष नगर शिवनगर गली न0 2 वार्ड न0 35 थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार थाना मंसूरपुर व निरीक्षक अपराध मिथुन दीक्षित व SIUT कु० ममता अत्री व का0 81 विकास कुमार रहें हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top