राजेश कुमार यादव*
लखनऊ उत्तर प्रदेश*
दबंगों ने वसूली को लेकर पठरी दुकानदार के भाई को बुरी तरह पीटा,
पीड़ित ने की 112 पर दी सूचना,
पीड़ित के घर अमीनाबाद पहुंचते ही दबंगों ने फिर रोका उसका रास्ता तोड़ी स्कूटी,
जिसके बाद दुबारा पीड़ित दुकानदार के भाई ने अमीनाबाद थाने को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र,
शिकायती पत्र देने बाद भी दबंग वाशु सोनकर और अन्य दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं की पीड़ित को बुरी तरह आज साप्ताहिक बाजार में अमीनाबाद हनुमान मंदिर पास बुरी तरह पीटा जिसके बाद पीड़ित द्वारा थाने पर लगाई गुहार,
लेकिन अमीनाबाद पुलिस भी कार्यवाही के नाम पर कर रही हीलाहवाली।