रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर। गोरखपुर संसदीय सीट के गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा शहर विधानसभा पिपराइच विधानसभा कैंपियरगंज आशिक विधानसभा सहित गोरखपुर के सभी विधानसभाओं और बांसगांव लोकसभा में एक जून को मतदान होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देशन में सहायक रिटर्निग ऑफिसर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने पर अतिरिक्त ईवीएम मशीन लगाने के लिए सर्विस इंजीनियर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए खराब हुए ईवीएम को तत्परता के साथ बदलने का काम करेंगे जिसके लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सदर तहसील सभागार में बैठक कर दिए गए दायित्व का बखूबी निर्वहन करने का निर्देश दिया जिससे वोट पड़ते समय किसी भी बूथ पर ईवीएम खराब होती है तो तत्काल कानूनगो नायब तहसीलदार मुस्तैदी के साथ सर्विस इंजीनियर से खराब ईवीएम को बदलने का काम करेंगे जिससे वोट पड़ने में आई हुई दिक्कत को तत्काल समाप्त किया जा सके पोलिंग पार्टियों 31 मई को सेक्टर वार बने बूथ के लिये सीधे मतदान कर्मी पूरी टीम के साथ संबंधित बूथ या क्लस्टर प्वाइंट के लिए रवाना होंगे। हर सेक्टर अधिकारी के पास रिजर्व में इवीएम होगा। किसी भी बूथ पर अचानक कोई ईवीएम खराब होने से तुरंत बदला जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक सेक्टर अधिकारी के साथ एक-एक मास्टर ट्रेनर भी टैग किया गया है। जिससे कोई भी तकनीकी खराबी किसी बूथ से प्राप्त होने पर उसका समाधान किया जा सके।
मतदान संपन्न होने के बाद सभी पीठासीन अधिकारी ईवीएम सीधे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय में बनाए गए स्ट्रांग रुम लेकर जाएंगे। बैठक में प्रमुख रूप से अपर सदर एसडीएम सिद्धार्थ पाठक सदर तहसीलदार विकास सिंह नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान नायब तहसीलदार हिमांशु मिश्रा सहित समस्त कानूनगो एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।