रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश
सुबह से लाइन लगाने को मजबूर हो रहे मरीज और तीमारदार।सीटी स्कैन कराने आए प्रदीप,सुमन व प्रेमलता सहित दर्जनों मरीजों ने बताया की सुबह आठ बजे से लाइन लगाए है। लेकिन नंबर नही आ रहा है।दो घंटे से सिर्फ यही बता रहे है की लाइट नही है।जबकि सीटी स्कैन में स्टॉफ की भारी भरकम भीड़ भी है और सब लोग सिर्फ लाइट के आने का इंतजार कर रहे है।बीमार मरीजों को लेकर परिजन ट्रामा सेंटर के बगल सीटी स्कैन के बाहर टीन सेड चद्दर के नीचे तपिश भरी गर्मी में परेशान हो रहे है।इस संबंध में कृष्णा डायग्नोस्टिक्स के मैनेजर सुरेश से बात हुई तो उन्होंने कहा की उन्हे सिर्फ मशीन चलाने और मैन पावर की ही जिम्मेदारी है।जनरेटर की जिम्मेदारी हॉस्पिटल प्रशासन की है।जनरेटर न होने से मरीजों को परेशानी हो रही है।मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव से बात हुई तो उन्होंने कहा की मैं सीएमएस से बात करता हूं कि पता करें लाइट क्यों नही आ रही है।