रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सहारनपुर में एंटी करप्शन की टीम ने एक बाबू को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। बाबू ने होमगार्ड की बर्खास्तगी के मामले में यह रिश्वत मांगी थी। सहारनपुर में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने हकीकत नगर स्थित मंडलीय कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय में तैनात बाबू को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। बाबू ने उक्त रकम मुजफ्फरनगर से बर्खास्त चल रहे एक होमगार्ड को बहाल कराने के नाम पर ली थी। बताया गया कि मुजफ्फरनगर से एक होमगार्ड सेवा से बर्खास्त हो गया था। उसने अपनी बर्खास्तगी के खिलाफ मंडलीय कार्यालय में अपील कर रखी थी। उसे बहाल करने के नाम पर सहारनपुर स्थित कार्यालय में तैनात बाबू दिनेश चंद ने डेढ़ लाख रुपये के सुविधा शुल्क की मांग की थी। इस पर पीड़ित ने विजिलेंस टीम से संपर्क किया। वहीं, शुक्रवार को टीम ने जाल बिछाया। पीड़ित बर्खास्त होमगार्ड रुपये लेकर जैसे ही बाबू के पास पहुंचा और उसने रुपये उसे दिए तो तुरंत टीम ने बाबू को रुपयों सहित पकड़ लिया। इसके बाद विजिलेंस टीम उसे लेकर कार्रवाई के लिए थाना सदर बाजार आ गई।