नई दिल्ली
कॉन्ग्रेस के बड़े नेता और बंगाल में कॉन्ग्रेस पार्टी के सबसे बड़े चेहरे अधीर रंजन चौधरी, जो लोकसभा में कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता साथ ही नेता प्रतिपक्ष भी हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर अंबानी और अडानी कॉन्ग्रेस पार्टी को पैसे पहुँचाने लगे, तो कॉन्ग्रेस पार्टी उनपर हमला नहीं करेगी।
उन्होंने साफ तौर पर ये बात कही कि अडानी और अंबानी पैसे नहीं देते, इसलिए वो निशाना बनते हैं। उन्हें निशाना ही इसलिए बनाया जाता है, ताकि पैसे निकाले जा सकें। यही नहीं, वो इंटरव्यू में अडानी से एक बैग भरकर बड़े नोटों में रुपए माँग रहे हैं, ताकी चुनाव प्रचार में उसका इस्तेमाल कर सकें। अधीर रंजन ने खुद को बीपीएल कैंडिडेट यानी गरीब कैंडिडेट बताया है।