मुरादाबाद मे तहरीक " कारवांन ए इत्तेहाद" की*"राष्ट्रीय कोर कमेटी* "की बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता "आल इंडिया मुस्लिम मजलिस"के राष्ट्रीय अध्यक्ष "एडवोकेट वसी अहमद" साहेब ने की।
बैठक में तय किया गया कि प्रसिद्ध भारतीय राजनेता रहे "आल इंडिया मुस्लिम मजलिस के संस्थापक डा.अब्दुल जलील फरीदी " की यौमे वफात को "याद ए फरीदी"के रूप में मनाया जायेगा।
बता दें कि 19 मई 2024 को मुरादाबाद की सरजमीं पर यह "याद ए फरीदी"प्रोग्राम किया जा रहा है, यह प्रोग्राम मुरादाबाद कंपनी बाग स्थित" स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन" मे आयोजित किया जायेगा,इस प्रोग्राम का दावतनामा जल्द ही देश के सामाजिक व राजनैतिक लोगों को भेजा जायेगा...
बैठक में मुख्य रूप से ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट वसी अहमद,युवा जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नसीर इदरीसी, कारवांन ए इत्तेहाद के संयोजक जीशान हैदर मलिक, जिला पंचायत सदस्य मौलाना उमर फारूक,सर्व मानव कल्याण चैयरमैन ट्रस्ट के अध्यक्ष डा.इकरार भारतीय,भारतीय किसान यूनियन मुलायम के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी मुमताज आलम,तंजीम फलाहे मिल्लत के अध्यक्ष मौलाना कलीम कादरी,वरिष्ठ पत्रकार जावेद अली उपस्थित रहे।