बांसगांव लोकसभा से 8 पर्चे वैध पाए गए तीन पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर।

 64 गोरखपुर लोकसभा से जांच  के बाद 13 प्रत्याशियों के पर्चे वैध  पाए गए 19 प्रत्याशियों के पर्च में त्रुटियां पाई गई जिसकी वजह से उनके पर्च खारिज किए गए बांसगांव लोकसभा से 8 पर्चे वैध पाए गए तीन पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए गोरखपुर लोकसभा से वैध पाए गए पर्चो में शिव शंकर प्रजापति संजय सिंह राणा सुधांशु काजल निषाद रवि किशन आनंद यादव अमिता भारती अंकित शाह सोनू राय नफीस अख्तर जावेद अशरफ राम प्रसाद पिंटू साहनी के पर्चे वैध पाए गए जिन 19 प्रत्याशियों के पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए उनमें राधेश्याम सेहरा श्रवण कुमार चौहान अशोक जितेंद्र श्रवण एडवोकेट जमीरउद्दीन चंद्रशेखर साहबजादा मृदुल श्रीवास्तव रमाकांत प्रेम प्रकाश विजय कुमार भारती लाल धारी यादव अशोक पुत्र रामानंद अनिल यादव महेंद्र कुमार रेखा राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा कन्हई के पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए अब गोरखपुर लोकसभा से 13 प्रत्याशी  मैदान में हैं 17 मई को पर्चे स्वेच्छा  से वापस लिए जा सकते हैं। 67 बांसगांव लोकसभा से आठ प्रत्याशी मैदान में तीन प्रत्याशियों के पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए हैं वैध पाए गए पर्चो में कमलेश पासवान सदल प्रसाद हीरालाल राम समुझ श्रवण निराला गया प्रसाद मुरलीधर राजेंद्र चौहान के पर्चे जांच के उपरांत वैध पाए गए तीन प्रत्याशियों रामा सिकंदर राकेश के पर्चे त्रुटि के वजह से खारिज किए गए है। गोरखपुर लोकसभा के प्रेक्षक आईएएस नथमल डिडेल जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग ऑफिसर मृणाली अविनाश जोशी सहायक रिटर्निंग अफसर उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ पाठक सहायक एसडीम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह

आरओ सहायक विद्या चरण पांडे। बांसगांव लोक सभा प्रेक्षक  आईएएस आर मेनका रिटर्निंग अफसर जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी सहायक रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा एक-एक पर्चे को बारी-बारी से मौजूद प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों के मौजूदगी में बारीकी से चेक किया गया त्रुटियां पाए जाने के बाद ही पर्चे को खारिज किया गया। गोरखपुर लोकसभा व बांसगांव लोकसभा के पर्चे 17 मई को पर्चे  स्वेच्छा से प्रत्याशी अपने पर्चे वापस ले सकते है। नामांकन नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार व क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार तिवारी की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था चाक  चौबंद बनाई गई थी एलआईयू सिविल पुलिस अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top