गोरखपुर लोकसभा से पांचवे दिन 85 मतदान कर्मियों ने ईडीसी प्राप्त किया 517 मतदान कर्मी ने डाक मत पत्र से किया मतदान

A G SHAH . Editor in Chief
0


*पांच दिन में गोरखपुर लोक सभा से 1854 मतदान कर्मी ने ईडीसी प्राप्त किया*


*डाक पोस्ट से 517 मतदान कर्मियों ने किया मतदान पांच दिन में 724 कर चुके मतदान*



*बांसगांव लोकसभा से 210 मतदान कर्मियों ने ईडीसी किया प्राप्त डाक मत पत्र से 35  मतदान कर्मी ने किया मतदान*


 *बांसगांव लोकसभा से पांचवे दिन 573 डाक से 378 ने ईडीसी किया प्राप्त*




*रिपोर्ट राजेश कुमार यादव*





गोरखपुर। लोकसभा गोरखपुर लोकसभा  बासगाव चुनाव में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का  प्रशिक्षण दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय भवन में  चल रहा है। आज तीसरे दिन बांसगांव और गोरखपुर लोकसभा के 2400 मतदान कर्मियों ने  अपना ट्रेनिंग विश्वविद्यालय के कला संकाय में ट्रेनर द्वारा प्राप्त कर गोरखपुर लोकसभा से 85 कर्मचारियों ने ईडीसी निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र प्राप्त किया 517 कर्मचारियों ने डाक मत पत्र से मतदान किया  बांसगांव लोकसभा से ईडीसी निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र 210 मतदान कर्मी ने प्राप्त किया  डाक मत पत्र से आज पांचवे दिन 35  मतदान कर्मी ने डाक से किया मतदान । 

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय में लोकसभा गोरखपुर बांसगांव में मतदान करने के लिए लगाए गए मतदान कर्मियों ने पांचवे  दिन 2400 कर्मचारियों ने ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग प्राप्त कर गोरखपुर लोकसभा से 85 ईडीसी निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र प्राप्त किया डाक मत पत्र से 517 मतदान कर्मियों ने मतदान किया पांच दिनों में 1854 मतदान कर्मियों ने ईडीसी प्राप्त किया 724 मतदान कर्मियों ने पांच दिनों में डाक पत्र (पोस्टल बैलट) से मतदान किया बांसगांव लोकसभा से  पांचवे दिन 210 मतदान कर्मियों ने ईडीसी निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र प्राप्त किया  डाक मत पत्र से 35 मतदान कर्मी मतदान किए पांच दिनों में 378 मतदान कर्मी ईडीसी प्राप्त किए 573 मतदान कर्मी डाक पत्र से मतदान किए। ईडीसी प्राप्त करने वाले मतदान कर्मी ड्यूटी स्थल पर  ईवीएम से  मतदान करेंगे गोरखपुर लोकसभा ईडीसी डाक मत पत्र नोडल अधिकारी एसीएस अमित जायसवाल बांसगांव लोकसभा ईडीसी डाक मत पत्र नोडल अधिकारी एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह की देखरेख में मतदान कर रहे हैं। इस दौरान जिला विकास अधिकारी सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक राजमणि वर्मा रिटर्निंग अफसर एसडीम गोला केसरी नंदन तिवारी परियोजना निदेशक अनिल सिंह बचत अधिकारी बृजेश यादव डीसी मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव 12डी  प्रभारी/ एसीएम राजू कुमार सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार मौजूद रहकर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top