दिनांक 19 मई को मुरादाबाद की सरजमीं पर"तहरीक कारवांन ए इत्तेहाद"की जानिब से आल इंडिया मुस्लिम मजलिस के संस्थापक "कायदे मिल्लत डा.अब्दुल जलील फरीदी"की यौमे वफात पर "याद ए फरीदी" मनाया गया

A G SHAH . Editor in Chief
0


 आज दिनांक 19 मई को मुरादाबाद की सरजमीं पर"तहरीक कारवांन ए इत्तेहाद"की जानिब से आल इंडिया मुस्लिम मजलिस के संस्थापक "कायदे मिल्लत डा.अब्दुल जलील फरीदी"की यौमे वफात पर "याद ए फरीदी" मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट वसी अहमद जी रहे और 


कार्यक्रम की अध्यक्षता पीपल्स जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सैय्यद सलीम अख्तर जी ने की।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जीशान हैदर मलिक

राष्ट्रीय संयोजक-तहरीक कारवांन ए इत्तेहाद

संचालन-फिरोज खान अध्यक्ष नागरिक जन कल्याण समिति..


व्यवस्थापक साहिल शमसी

महानगर अध्यक्ष मुरादाबाद

आल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन

कार्यक्रम मे प्रदेश भर से लोग इकट्ठा हुए और सभी ने डा.अब्दुल जलील फरीदी की यौमे पैदाइश से शुरू कर उनकी सवान ए हयात और यौमे वफात तक की सभी कारगुजारियों और उनके मिशन को तफसील से बयान किया गया।सभी ने डाक्टर फरीदी को अपने अपने तरीकों से खिराजे अकीदत पेश की और उनकी दुआएं मगफिरत के लिए दुआएं की।सभी ने डा.फरीदी के मिशन को दोबारा जिंदा करने का अहद किया, और उनके नकशेकदम पर चलने का अहद किया।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से...


डा के जेड बुखारी(पूर्व शहर इमाम गाजियाबाद),मौहम्मद ताहिर हुसैन एडवोकेट संयोजक नेशनल फ्रंट आफ इंडिया, बाबर खां राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन, नाजिम इलाही राष्ट्रीय महासचिव परचम पार्टी आफ इंडिया, डा.अनवर सलीम राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल अमन पार्टी,नसीर इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जनक्रांति पार्टी,नवाबुद्दीन सिददीकी राष्ट्रीय अध्यक्ष बेटी रक्षा दल,मौलाना वासिद नफीस जिलाध्यक्ष जमीअत उलेमा ए हिंद गाजियाबाद, जनाब दिलशाद चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा, फहीम खान प्रदेश अध्यक्ष पीपुल्स फ्रंट आफ इंडिया, जमीर रिजवी राष्ट्रीय महासचिव मुस्लिम फेडरेशन, याहया कुरैशी गाजियाबाद,अब्दुल समद साहब,एडवोकेट नुसरत सैफी, एडवोकेट तंजीम शास्त्री,मौलाना उमर फारूक, मौलाना कलीम कादरी, चौधरी अकरम अली,खयाल मुरादाबादी, साहिल शम्सी,फिरोज खान, मौलाना मुमताज़ चौधरी, अमजद सैफी,मौ.फुरकान सभासद,अबरार मंसूरी, मुस्तफा साहेब, हाजी रफी राजू भाई, निसार भाई ,जनाब सईद साहब,मास्टर नसीम साहब,एडवोकेट आदित्य कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top