रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
औरंगाबाद
लोकसभा चुनाव के पहले फेज के प्रचार के अंतिम दिन औरंगाबाद में आरजेडी उम्मीदवार अभय कुशवाहा के दफ्तर में छापा पड़ा है. स्थानीय पुलिस ने उनके कार्यालय पर दबिश दी है. छापेमारी में नकदी और अन्य सामान जब्त किए गए हैं. हालांकि इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर विरोध किया शहर के फॉर्म पर स्थित एक होटल में अभय कुशवाहा का इलेक्शन ऑफिस है. जहां स्थानीय पुलिस टीम पहुंची और कार्यालय की छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस टीम में नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह और एसडीपीओ संजय पांडेय भी मौजूद थे.हालांकि इस छापेमारी का राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया. उनका कहना है कि राजनीतिक साजिश के तहत अभय कुशवाहा के कार्यालय पर रेड पड़ी है. करीब 3-4 घंटे तक चली छापेमारी में 50 नकद और अन्य सामानों की बरामदगी की गई है.