MP में भी होगा सूरत कांड? कांग्रेस प्रत्याशी ने पार्टी को दिया तगड़ा झटका, इंदौर में BJP के आगे छोड़ा मैदान

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

इंदौर मध्यप्रदेश

       लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने 29 अप्रैल की सुबह कलेक्टर कार्यालय जाकर नामांकन वापस लिया. यानी, अब बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी ने मैदान छोड़ दिया है. बम बीजेपी नेता रमेश मंडोला के साथ नामांकन वापस लेने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि बम अपने ही नेताओं की अवहेलना से नाराज थे. जब उन्होंने नामांकन दाखिल किया था, उस वक्त कोई बड़ा कांग्रेसी नेता उनके साथ नहीं था. इन्हीं सब बातों के चलते बम पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. कई मौकों पर उन्होंने यह खुद भी स्वीकार किया था कि कांग्रेस ने उन्हें बलि का बकरा बनाया है.बता दें, नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम बीजेपी में शामिल हो गए. नामांकन वापस लेने से पहले बम कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ नजर आए. इस तस्वीर को विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है. बताया जा रहा है कि इस राजनीतिक घटनाक्रम में कैलाश विजयवर्गीय की बड़ी भूमिका रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top