रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
लखनऊ उत्तर प्रदेश
लखनऊ में बिजली संकट ने भीषण गर्मी और उमस के बीच लोगों के पसीने छुड़ा रहा है। बाहर की गर्मी से घर लौटे लोगों को पावर कट के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। राजधानी लखनऊ के दाऊदनगर उपकेंद्र अंतर्गत अशोक विहार व आस पास के क्षेत्रों में रात से कई बार बिजली कटने जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली सप्लाई का आदेश दिया है, लेकिन राजधानी में रह-रहकर कटती बिजली से लोगो को दिक्कत हो रही है। बिजली विभाग की ओर से अमूमन ठंड के मौसम में गर्मी की तैयारियां की जाती है। तारों को बदलने से लेकर ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने की कार्रवाई होती है। लेकिन, लखनऊ के कई इलाकों में मेंटनेंस के नाम पर दिनों में लंबे पावर कट का सामना लोगों को कर पड़ रहा है। बिजली विभाग बिजली की कमी नहीं होने का दावा कर रही है और कटौती का कारण लोकल फॉल्ट को बताया जा रहा है। वहीं, बिजली विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि मेंटनेंस सही तरीके से नहीं होने के कारण बिजली ट्रिप कर रही है। लोगों को पावर कट का सामना करना पड़ रहा है।उपरोक्त के संबंध में जब मुख्य अभियंता ट्रांसगोमती जोन 1 से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सीतापुर रोड कहते है हमे 10 से 5 के बीच फोन किया करिए ऐसे में उपभोक्ता क्या करे ऐसी भीषण गर्मी में उसको निजात कैसे मिले।