घमंडिया गठबंधन को राम मंदिर से भी दिक्कत...' गया में पीएम मोदी की हुंकार, उमड़ पड़ा है जनसैलाब

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गया बिहार

   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार पहुंचे हुए हैं, जहां उन्होंने गया में रैली को संबोधित किया और अबसे कुछ देर बाद पीएम मोदी पूर्णिया में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का गया में मंच पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गमछा देकर पीएम मोदी का स्वागत किया. अश्विनी चौबे ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अश्विनी चौबे की पीठ थपथपाई और फिर उन्हें अपने पास बिठाकर बात की. पीएम मोदी ने जैसे ही अपने भाषण की शुरुआत की लोग उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी करने लगे. पीएम मोदी ने अपना भाषण कुछ देर के लिए रोका और फिर कहा कि ये ऊर्जा 5 जून के लिए भी बचाकर रखे रहिएगा.

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आरजेडी और कांग्रेस ने अपना राजनीतिक स्वार्थ साधा. पिछड़ों को सम्मानजनक जीवन एनडीए ने दिया है. अगले पांच सालों तक मोदी का गारंटी कार्ड फिक्स हो गया है. गरीबी के लिए 3 करोड़ घर बनेगा, ये मोदी की गारंटी है. 70 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त इलाज मोदी की गारंटी है. किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगा मोदी की गारंटी है. बीजेपी के घोषणा पत्र में विकास का रोडमैप दिया गया है.’पीएम मोदी ने कहा, ‘जब कांग्रेस की सरकार थी, तो महिला स्वयं सहायता समूहों को 150 करोड़ रुपये से भी कम मदद दी जाती थी. NDA सरकार के 10 साल में इन्हीं महिला समूहों को 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा दिए गए हैं. बीते 10 साल में देश में एक ऐसी क्रांति आई है, जिसकी उतनी चर्चा नहीं होती. ये क्रांति देश के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा की गई है. पिछले 10 साल में 10 करोड़ महिलाएं SHGs से जुड़ी हैं, बिहार में ही सवा करोड़ बहनें इन समूहों से जुड़ी हैं.’पीएम मोदी ने कहा, ‘अब अगले 5 वर्षों के लिए मोदी का गारंटी कार्ड अपडेट हो गया है. गरीबों के लिए 3 करोड़ पक्के घर बनाए जाएंगे, ये मोदी की गारंटी है. गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन मिलेगा, ये मोदी की गारंटी है. 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, ये मोदी की गारंटी है. किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगी, ये मोदी की गारंटी है.’

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top