नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहला ट्रायल : नेविगेशन उपकरणों की जांच के लिए भरी उड़ान,

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

ग्रेटर नोएडा : जेवर में बन रहे एशिया सबसे बड़े एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का काम लगभग पूरा होने की कगार पर है। इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर पूरे देश की नजर है। गुरुवार को नोएडा हवाई अड्डे ने पहली कैलिब्रेशन उड़ान (Calibration Flight Trial) का ट्रायल किया है। इसके साथ सभी नेविगेशन व्यवस्थाओं की भी जांच की है। इसका एक वीडियो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है।

नेविगेशन प्रणालियों के बारे में ट्रायल लिया

 गुरुवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने इस परियोजना में अपने एक महत्वपूर्ण कदम में पहली बार कैलिब्रेशन उड़ान का ट्रायल किया है। जिसमें विमान ने यह पता लगाने के लिए उड़ान भरी कि क्या भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा साइट पर की गई सभी व्यवस्थाएं सही से काम कर रही हैं। एनआईए (NIA) का उद्घाटन इस साल दिसंबर तक होने वाला है। आपको बता दें कि बीचक्राफ्ट किंग एयर बी300, एक डीवीओआर अंशांकन उड़ान है। जिसको यह जांचने के लिए उड़ाया गया है कि क्या सभी नेविगेशन उपकरण ठीक से काम कर रहे हैं। इस अवसर पर एएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "यह परीक्षण उड़ान बहुत महत्वपूर्ण थी क्योंकि इससे हमें एयरपोर्ट की सभी नेविगेशन प्रणालियों की स्थिति का पता चला। हम खुश हैं कि सभी उपकरण सही ढंग से कार्य कर रहे हैं।"

NIAirport ने ट्विटर एक्स पर पोस्ट करके दी जानकारी

 नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) ने अंशांकन उड़ान (calibration flight)  में जानकारी देते हुए ट्विटर एक्स एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, "#NIAirport पर सही और धुप वाले दिन में डीवीओआर अंशांकन उड़ान भरी गयी है। यह कदम एक कदम और आगे है। जिसके लिए भारतीय हवाईअड्डे प्राधिकरण काम कर रही है। नेविगेशन उपकरण  के काम की जांच करने के लिए इसको किया गया है। 

अंशांकन उड़ान क्या है?

दरअसल, एक नए हवाई अड्डे के लिए एक अंशांकन उड़ान रनवे प्रकाश व्यवस्था, हवाई क्षेत्र और नेविगेशन सहायता की पुष्टि और सुधार करती है। यह कमर्शियल ऑपरेशन को शुरू करने के लिए सुरक्षा के बारे में जांच करने में सहायता करता है। 

इसकी मदद से पायलेट रनवे, लेआउट, प्रक्रियाओं और अन्य चीजों से के बारे में जानकारी इकठ्ठा करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top