रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
रोहतास
रोहतास में बड़ा हादसा हुआ है. यहां नोखा प्रखंड के रोपहथा गांव में भीषण आग लग गयी. महादलित दिनेश राम की झोपड़ी नुमा घर में आग लगी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें झुलसकर तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई.हीं इस हादसे में एक पुरुष तथा एक महिला भी झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक ही घर के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है.