बरसात से पहले नगर आयुक्त के निर्देश पर नाले और नालियों की चल रही है साफ सफाई नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने प्रात काल डोमिनगढ़ नाले का किया औचक निरीक्षण

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर। आगामी बरसात को देखते हुये महानगर में कही जल भराव न हो, इसलिए गोरखपुर शहर के समस्त बड़े, मझोले एवम छोटे नालों की सफाई विशेष अभियान के तहत रोस्टर बनाकर कराया जा रहा है तथा नगर निगम के उच्चाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर समुचित सफाई हेतु सफाई निरीक्षकों को निर्देशित भी किया जा रहा है।

आज प्रातः 07 बजे नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा डोमिनगढ़ नाला पर चल रहे नाला सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर जोनल अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, जोनल सेनेटरी अधिकारी अखिलेष 

श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि नाले का तल्लीझाड़ सफाई कराया जाये। साथ ही नाले में जो कलवर्ट बने है उसका भी विशेष सफाई कराया जाये। नाला सफाई से निकले सिल्ट/कूड़े को तत्काल मौके से हटवाया जाय। नगर आयुक्त द्वारा सभी जोनल अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जेड0एस0ओ0, सफाई निरीक्षक एवं कार्यवाहक सफाई निरीक्षको को निर्देशित किया कि सभी नालो के प्रथम चक्र का सफाई 15 मई तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाये, कोई भी नाला सफाई कार्य से वंचित न रहे। नगर आयुक्त द्वारा महानगर के सम्मानित जनता से अपील किया गया है कि जिनके द्वारा नाला/नालियो पर अतिक्रमण किया गया है वह अतिक्रमण स्वयं हटा ले जिससे नाले का सफाई कार्य संतोषजनक हो सके, तथा नाला सफाई कार्य में सफाई कर्मचारियो का सहयोग करे, जिससे बरसात में कही भी जल जमाव न हो। यदि नाला सफाई कार्य में कही कोई शिकायत हो या किसी नाले का सफाई कार्य न हो पाया हो तो इसकी शिकायत नगर निगम स्थित कन्ट्रोल रूम न0 1533 एवं 8810709390 मे दर्ज कराये, ताकि समय से उसका निस्तारण कराया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top