रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा :
ग्रेटर नोएडा में इकोटेक-3 थाना क्षेत्र स्थित एक कंपनी में लगी आग को बुझाते समय कर्मचारी झुलस गया। साथी कर्मचारियों ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल को थाना क्षेत्र स्थित टोयो कंपनी में आग लग गई थी। वहां तैनात 40 वर्षीय कर्मचारी तरूण मनकोरी और उनके सहयोगी आग बुझाने में लगे रहे। आग बुझाते समय तरूण आग की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।