दक्षिण भारत के बाद अब यूपी का राहुल और प्रियंका चुनावी रंग करेंगे चटख,रायबरेली-अमेठी पर खत्म होगा सस्पेंस

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

लखनऊ।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अब उत्तर प्रदेश में चुनावी रंग चटख करेंगे।बीते सप्ताह दक्षिण के राज्यों में व्यस्त रहने वाले राहुल गांधी अब यूपी पर फोकस करेंगे।इसकी शुरुआत आज शनिवार को अमरोहा से होगी।अमरोहा में राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव की संयुक्त रैली है।इसके साथ ही दूसरे चरण के चुनाव में यह दोनों प्रमुख नेता यूपी में सभा और रोड शो करेंगे।

पार्टी नेताओं का कहना है कि पहले चरण में भी राहुल गांधी की सभाएं प्रस्तावित थीं,लेकिन दक्षिण में उनकी व्यस्तता के कारण समय नहीं मिल सका। हालांकि अब वह प्रदेश में नियमित अंतराल में रैली व सभाएं करेंगे। अमरोहा के बाद झांसी में राहुल गांधी व अखिलेश यादव की संयुक्त सभा प्रस्तावित की गई है। कुछ एक जगह उनका रोड शो भी प्रस्तावित किया गया है। इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जल्द सभा होगी।

पार्टी नेताओं का कहना है कि राहुल के साथ ही गाजियाबाद व फतेहपुर सीकरी में प्रियंका गांधी का रोड शो प्रस्तावित है। जल्द ही इसके लिए समय मिलने की उम्मीद है। इसी के साथ अमरोहा में ही दीपेंद्र हुड्डा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अन्य सीटों पर कन्हैया कुमार व उदितराज आदि नेताओं के भी कार्यक्रम जल्द ही फाइनल होंगे।दूसरे चरण में कई वरिष्ठ नेताओं व दूसरे प्रदेश के नेताओं की सभाएं होंगी।

बता दें कि राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा से प्रत्याशी हैं।इसे देखते हुए पहले चरण के चुनाव में राहुल गांधी अपना पूरा फोकस दक्षिण भारत में कर रखा था,जिससे यूपी में पहले चरण के चुनाव में उनकी एक भी सभा नहीं हुई।बरहाल पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन गाजियाबाद में राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेसवार्ता की थी। इसी दिन प्रियंका गांधी ने भी सहारनपुर में रोड शो किया था।गांधी परिवार की दो महत्वपूर्ण लोकसभा सीट अमेठी और रायबरेली पर प्रत्याशी को लेकर बरकरार सस्पेंस भी जल्द खत्म होगा।पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगले सप्ताह अमेठी और रायबरेली का प्रत्याशी घोषित हो सकता है।पूरी संभावना है कि यहां पर गांधी परिवार से ही प्रत्याशी होगा।अगर यहां से गांधी परिवार से कोई चुनावी मैदान में उतरता है तो कांग्रेस अपनी पूरी ताकत यूपी में झोंकेगी। इसका असर अमेठी और रायबरेली के साथ अन्य लोकसभा सीटों पर भी पड़ेगा।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने जहां अपनी पहली ही लिस्ट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अमेठी से दूसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं रायबरेली में प्रत्याशी नहीं उतारा है बसपा ने अमेठी और रायबरेली मे अभी अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है।अमेठी और रायबरेली में पांचवें चरण में मतदान होगा।नामांकन 26 अप्रैल से शुरू होगा। माना जा रहा है कि भाजपा और बसपा कांग्रेस का प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने के बाद अपना प्रत्याशी उतारेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top