अब कोई पटाखा भी छोड़ दें तो...‌', विपक्ष पर बरसे सीएम योगी

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

लखनऊ/रामपुर उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को रामपुर में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरूआत 'आज नव वर्ष प्रारंभ हो रहा है। सबको बधाई।' कहकर की। सीएम योगी ने लोधी को जिताने के लिए जनता का आभार वयक्त किया। सीएम ने कहा, ' लोधी पहले उपचुनाव में सांसद बने। पांच मे से चार विधानसभा क्षेत्र में विधायक बने। मैं आपका आभारी हूं। सीएम ने अपने भाषण में विपक्ष पर भी तीखे शब्दों की बौछार की। उन्होंने कहा कि पहले सीमाएं सुरक्षित नहीं थी। अब सुरक्षा ऐसी है कि अब कोई पटाखा भी छोड़ दे तो बच नहीं सकता‌। ‌ मोदी जी के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ा है। सीएम ने आगे कहा कि पहले चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ दिया जाता था। पहले कुछ लोग राशन हड़प जाते थे। गरीब देखता रह जाता था। व्यापारी और बेटियां सुरक्षित नहीं थी। अब पूरा देश सुरक्षित है।सीएम ने लोगों से भाजपा को वोट देने की बात कहते हुए कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश के लिए विकसित रामपुर होना जरूरी है। किसी गरीब की जमीन पर कब्जा करने का कोई प्रयास न करें। ऐसा रामपुर हमें देना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top