गाजियाबाद में सनसनीखेज खुलासा : जब तक तू जिंदा रहेगा राधा मुझे नहीं मिल सकती...कहते हुए प्रेमी ने कर दी हत्या -

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गाजियाबाद : कहते हैं शादी सात जन्मों का रिश्ता होता है, लेकिन कभी-कभी यह रिश्ता एक जन्म भी नहीं चल पाता। जीवन में कुछ ऐसा हो जाता है कि लोग एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं और कुछ तो जान भी ले लेते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला गाजियाबाद में आया है, जहां पर एक पत्नी ने ही अपने पति की हत्या करवा दी। वह भी केवल अपने प्रेमी के लिए। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची और वारदात के बाद पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई। हालांकि, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की। जिसके बाद खुलासा हो गया है। खुलासे के बाद पुलिस हैरान है कि आखिरकार कैसे एक महिला ने अपने ही पति की हत्या करवा दी।

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला गाजियाबाद के भाटिया मोड़ दौलतपुरा इलाके का है। जहां पर मनोज अपनी पत्नी राधा और 3 साल की बेटी के साथ रहता था। मनोज ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। मनोज के पड़ोस में मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला राजेश रहने लगा। राजेश ट्रक ड्राइवर है। जब मनोज ई-रिक्शा लेकर घर से निकल जाता था तो पीछे से राजेश और राधा के नैन मटक्का का हो गए। दोनों के बीच में प्रेम-प्रसंग हो गया और शारीरिक संबंध भी बन गए। इस बात का जब मनोज को पता चला तो वह काफी क्रोधित हुआ और पत्नी पर लगाम लगाने लगा, लेकिन राधा को कुछ और ही मंजूर था। वह किसी भी हालत में अपने प्रेमी राजेश को नहीं छोड़ना चाहती थी। इसके लिए राधा और राजेश ने खौफनाक साजिश रच दी। दोनों ने मिलकर हत्या का प्लान बनाया।

हुआ खुलासा

 एक दिन मनोज को राजेश ने अपने ट्रक में बुलाया और वहां बैठकर खूब शराब पिलाई। उसके बाद गला दबाकर मनोज की हत्या कर दी। जब मनोज की हत्या हुई तो उसके फोन में ऑडियो रिकॉर्डर चालू था। जिसकी वजह से इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हो गया। ऑडियो रिकॉर्डिंग में राजेश मनोज से कह रहा था, "जब तक तू जिंदा रहेगा, मुझे राधा नहीं मिलेगी। समझाया था तुझे कि राधा से बहुत प्यार करता हूं और उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं। अब रोक सांस तू।" पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top