जंगल कौड़िया क्षेत्र के बूथों का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया स्थलीय निरीक्षण बूथों पर विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, रैंप, शौचालय और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए _एसडीएम सदर

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर।आगामी लोकसभा चुनाव 2024  के दृष्टिगत 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी  जंगल कौड़िया अहिरौली बलुवा सिंहोरवा जिंदापुर चीयूटी जाम डीहाघाट सहित अन्य  बूथ का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के  निर्देश दी

अपने निरीक्षण  के दौरान 

 बूथों पर  विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, रैंप, शौचालय और पेयजल सहित निर्वाचन आयोग की निर्धारित गाइडलाइंस के अनुसार अन्य व्यवस्थाओं का सत्यापन किया और जरूरी निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में मौजूद बीएलओ से भी  मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में बातचीत की। उन्होंने बीएलओ से फार्म-6 और फार्म-7 भरे जाने की स्थिति के साथ-साथ घर-घर सर्वे के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा सर्वे के दौरान मतदाताओं की शिकायतों और समस्याओं के बारे में बीएलओ से पूछा। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ की यह जिम्मेदारी है कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत 7 मई 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा कोई भी नवयुवक अथवा नवयुवती मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित कराने से वंचित न रहें।

 निर्धारित बिंदुओं पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर जरूरी जानकारी एवं मोबाइल नंबर अंकित होने चाहिए, ताकि मतदाताओं को यह जानकारी हो सके कि उन्हें किस बूथ पर अपना मतदान करना है तथा मतदाताओं को कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर वे अपने बीएलओ एवं अन्य उच्चाधिकारियों से संपर्क कर सकें। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार बड़े बूथों वाले मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में तैयार कराया जाए और वहां मतदाताओं के लिए आकर्षक माहौल हो। आगामी लोकसभा  निर्वाचन 2024 गोरखपुर में एक जून को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा। इस दौरान कानूनगो सत्य नारायण मिश्रा क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रमणि  सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top