पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उतरने से पहले मादा तेंदुआ शावकों के साथ पहुंची,वीडियो वायरल

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

पीलीभीत*उत्तर प्रदेश

शहर के पास स्थित एक गांव के पास झाड़ियों में मादा तेंदुआ ने अपने शावकोंं संग डेरा डाल लिया है।मादा तेंदुआ ने जहां पर डेरा डाला है यह स्थान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित हेलीपैड से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। मादा तेंदुआ और शावकों की निगरानी के लिए सामाजिक वानिकी वन्यजीव प्रभाग की टीम को निगरानी करने के लिए मौके पर तैनात कर दिया गया है।

टनकपुर रोड पर कोहना गांव के पास एक पुराना ईंट भट्ठा बंद पड़ा है। भट्ठे के आसपास घनी झाड़ियां हैं। इन्हीं झाड़ियों में एक मादा तेंदुआ को अपने शावकों के साथ घूमते हुए देखे जाने पर ग्रामीणों में खलबली मच गई है। इसकी सूचना सामाजिक वानिकी वन्यजीव प्रभाग को दी गई।जहां पर झाड़ियों में मादा तेंदुआ घूम रहा है, उससे लगभग एक किलोमीटर दूर दियूनी केसरपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए प्रस्तावित हेलीपैड स्थल है।पीएम नौ अप्रैल को शहर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम के लिए दियूनी केसरपुर में हेलीपैड तैयार किया जा रहा है।

झाड़ियों में मादा तेंदुआ और शावक होने की सूचना पर सामाजिक वानिकी वन्यजीव प्रभाग के डिप्टी रेंजर शेर सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मादा तेंदुआ का पगचिह्न मिलने के बाद मौके पर निगरानी के लिए टीम तैनात कर दी गई है। डिप्टी रेंजर के मुताबिक मादा तेंदुआ की पुष्टि हुई है।उसके साथ कई शावक देखे गए हैं। विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top