मंडल में 586 गेहूं क्रय केंद्र पर खरीदी जा रही गेहूं नोडल अधिकारी/ विशेष सचिव ग्राम विकास कालेसर क्रय केंद्र का किया निरीक्षण 2,275 रुपये प्रति कुंतल समर्थन मूल्य तय, 150 रुपए अधिक 100 कुंतल से अधिक गेहूं पैदा करने वाले किसानों के घर से खरीदा जा रहा गेहूं_ नोडल अधिकारी गोरखपुर 158 महाराजगंज 183 देवरिया 154 कुशीनगर 91 स्थान पर की जा रही खरीदारी

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर। प्रदेश सरकार ने किसानों को वर्ष 2024 25 में उनके गांव के नजदीक क्रय केंद्र खोलकर किसानों को सहूलियत दिया है शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी/ विशेष सचिव ग्राम विकास राजेंद्र सिंह क्रय केंद्र सहजनवा मंडी खाद्य विभाग वीसीयू क्रय केंद्र कालेश्वर का निरीक्षण कर गेहूं खरीद की पूरी प्रक्रिया का बड़े ही बारीकी से जांच  किया नोडल अधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित 2275 रुपए प्रति कुंतल दिया जा रहा है बिचौलियों से हर किसान बचे 48 घंटे के अंदर दिए गए खाते में आरटीजीएस के द्वारा बैंक खाते में धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। नोडल अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में सरकार द्वारा 150 रुपए गेहूं की खरीद पर अधिक दिए जा रहे हैं किसानों को छनाई एवं उतराई के लिए लेबर मद में लिया जाने वाला 20 रुपए प्रति कुंतल भी इस बार एमएसपी के अतिरिक्त किसानों के खाते में 48 घंटे के अंदर भेज दिया जाएगा अगर किसी भी किसान को किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराए। नोडल अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर मंडल के 586 स्थान पर गेहूं क्रय किया जा रहा जिसमें गोरखपुर जनपद के 158 महराजगंज 183 देवरिया 154 कुशीनगर 91 स्थान पर गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं जहां किसान अपने गेहूं ले जाकर बिक्री कर सकते हैं सरकार द्वारा निर्धारित 2275 रुपए प्रति कुंतल दिया जा रहा है अगर किसी किसान के पास 100 कुंतल से अधिक  गेहूं है तो उनके घर पर जिला विपणन अधिकारी द्वारा ट्रक को भेज कर उनके गेहूं को खरीदा जा रहा है यानी सरकार आपके दरवाजे पर पहुंचकर गेहूं खरीदने का कार्य कर रही है किसी भी किसान को परेशान होने की जरूरत नहीं है। निरीक्षण के दौरान जिला विपणन अधिकारी अरविंद कुमार दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top