रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश
जेईई मेंस सत्र 2 रिजल्ट 2024 में बल्दीराय तहसील क्षेत्र के किसान सुनील खान के पुत्र साकिब खान ने 93.20 स्कोर प्राप्त करने वाले लिस्ट में साकिब खान का नाम भी है।जो कि बल्दीराय तहसील क्षेत्र के गौरा बरामऊ गांव के निवासी हैं।जेईई-मेंस की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर जिले व क्षेत्र में परचम लहराया।आप को बताते चलें कि साकिब बचपन से ही होनहार रहा है।हाईस्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इंटर की परीक्षा में स्कूल टॉप किया था। साकिब ने बताया कि मैं ने बिना कोचिंग किये ही इस उपलब्धि को हासिल किया।
इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपनी माता-पिता व चाचा आरिफ के साथ-साथ गुरुजनों को दिया।उनके इस उपलब्धि से घर परिवार वाले एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां मनाई।