फर्जी कूटरचित दस्तावेज के सहारे नौकरी दिलाने वाले जालसाज व 25000 रूपए इनामी बदमाश को एम्स पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने, मॉडल शाप का ठेका, नर्सिंग में एडमिशन, एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर लाखों की ठगी की

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर। आर्थिक अपराध करने वाले बदमाश बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का धंधा बरसों से चला आ रहा है गोरखपुर के सैनिक विहार नंदानगर के रहने वाले भास्वर शर्मा उर्फ बिट्टू पुत्र वीरेंद्र प्रताप शर्मा ने पुलिस महानिदेशक के कोटे से दरोगा भर्ती के नाम पर अवधेश जायसवाल पुत्र रामायन जायसवाल निवासी बसंतपुर से 10 लाख रुपए की वसूली की। नंदलाल वर्मा पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र वर्मा जिला कुशीनगर से उनके लड़कों का एमबीबीएस में एडमिशन एवं पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 30 लाख रुपए लिया, अजय वर्मा पुत्र कन्हैया वर्मा जनपद देवरिया से लड़की का नर्सिंग में एडमिशन कराने के नाम पर फर्जी एडमिशन कार्ड देकर अभियुक्त भास्वर शर्मा ने 4 लाख 90 हजार और अजय वर्मा से ही शराब के मॉडल शाप दुकान का ठेका दिलाने के नाम पर जिला आबकारी अधिकारी के नाम से फर्जी दुकान का लाइसेंस देते हुए चार लाख 90 हजार रुपए वसूल लिया । इन तमाम मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी आरोपी के पर पुलिस ने ₹25000 का इनाम भी घोषित किया था उप निरीक्षक अनीश कुमार शर्मा ने एसओजी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गुड़गांव हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया । आरोपी को आज पुलिस गोरखपुर लेकर आई एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दी।

 उन्होंने बताया कि फर्जी कूटरचित दस्तावेज के सहारे लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है इसके इस काम में इसके पिता का भी सहयोग करते है फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जिसे न्यायालय भेजा जा रहा है जहाँ से उसे जेल भेज दिया जाएगा। गिरफ्तार करने गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी झरना टोला अनीश कुमार शर्मा हेड कांस्टेबल राम इकबाल ,हेड कांस्टेबल करुणापति तिवारी एस ओ जी कांस्टेबल विकास कुमार यादव थाना एम्स शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top