देवघर और बासुकीनाथ में शिव-पार्वती की शादी की चल रही तैयारी, सुरक्षा के लिए…

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

झारखंड की विश्व प्रसिद्ध देवभूमि देवघर (Deoghar) के बाबा वैद्यनाथ और उप राजधानी दुमका के बासुकीनाथ धाम में शिव-पार्वती शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

अनुमान है कि इस वर्ष देवघर में एक लाख से अधिक जबकि दुमका के बासुकीनाथ धाम  में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे।

बिहार, बंगाल सहित देश के अन्य प्रदेशों से शिवभक्त पहुंचेंगे। शिवरात्रि पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर तैयारी की जा रही है। शिवरात्रि को लेकर 2535 अतिरिक्त जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

बाबा मंदिर सहित रूट लाइन व शिव बारात रूट में चप्पे-चप्पे पर पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मी को तैनात किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण कराया जा सके। इसके लिए मुख्यालय से अतिरिक्त पदाधिकारी सहित पुलिस फोर्स की मांग की गयी थी।

इस संबंध में DGP के आदेश पर आईजी अभियान ने आदेश जारी कर दिया है। 2535 प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और जवान मंगलवार से शनिवार तक के लिए तैनात रहेंगे। संथाल परगना के DIG के अनुरोध पर यह तैनाती की गई है।

इनमें जमशेदपुर, हजारीबाग, चतरा, Koderma, गिरिडीह, रामगढ़, पाकुड़, Sahebganj, जामताड़ा, बोकारो, धनबाद, JAPTC, JAP-2,3,5, IRB-9, झारखंड जगुआर, ATS, BDDS, डॉग स्क्वायड, हिट टीम तैनात रहेगी।

जिला प्रशासन अपने स्तर पर इस बार की महाशिवरात्रि को खास बनाने में जुटी हुई है। भरपूर रोशनी हो इसके लिए भी चाक-चौंद व्यवस्था की गई है। बाबा के बारात के लिए आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी।

देवघर के Stadium से बारात निकाली जाएगी। देवघर के बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी 22 मंदिरों में पंचशूल स्थापित कर दिया गया है। शिव बारात में 20 झांकी की झलक मिलेगी। 13 फीट और आठ फीट चौड़ाई का दैत्य-दानव, जिसके हाथों में हथियार और गले में बम की माला आकर्षक का केंद्र होगा

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top