प्रगतिशील किसान जमील अहमद प्रयागराज में किया गया सम्मानित काशी प्रांत आटा मिल का स्वनिर्मित मल्टीग्रेन आटा आकर्षण का केंद्र रहा

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

सुलतानुर उत्तर प्रदेश

सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नंदौली गांव निवासी प्रगतिशील किसान जमील अहमद का बायोवेद  (ब्राइट) रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर&टेक्नोलॉजी डायरेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। राम वन गमन मार्ग प्रयागराज  में 26वां  एग्रीकल्चर साइंस एंड फार्मर्स ,कांग्रेस ,ऑन, प्रॉस्पेक्टस ,प्रॉब्लम्स चलेंज्स एंड ऑपर्च्युनिटीज ऑफ मिलेट्स इन इंडिया ( मोटे अनाजों का उपयोग और उपज और लाभ) के विषय में वरिष्ठ वैज्ञानिक छात्र और अनेकों जिले से आए हुए सम्मानित किसानों ने गहनता से चर्चा हुआ सभी लोगों ने अपनी अपनी राय अपने सुझाव दिए वहीं पर सुल्तानपुर के आदर्श (प्रगतिशील) किसान जमील अहमद को भी सादर आमंत्रित किया गया था उन्होने बताया कि माल्टिग्रेन आटा और अनाज काशी प्रांत आटा मिल का स्वनिर्मित है इसमे नरेंद्र देव वि0 वि0 अयोध्या के वैज्ञानिकों न्यूट्रीशियन डा0 साधना सिंह, प्रो0 आरपी मौर्य प्रो0 एपी राव सर से सलाह मशवरा करके बना है जो बहुत ही पौष्टिक  संतुलित आटा है सबों ने बहुत प्रशंसा किया और खरीदा भी इसी कड़ी में किसान का बुके देकर डा0 बीके द्विवेदी चेयरमैन  26वां एएसएफएससी एंड डायरेक्टर ब्राइट ,प्रयागराज ने सम्मानित किया

इस मौके पे डॉ एस एस यादव डॉ आर पी मौर्य, डॉ  पी एस ओझा ,डॉ जे के तिवारी आदि ने मिलेट्स के बारे में बताया इसी कड़ी में जमील ने भी अपने अनुभव को साझा किया और बताया मिलेट क्यों शरीर को जरूरी है तमाम वैज्ञानिकों ने bioved बेस्ट फार्मर अवार्ड ,2024 का शाल ,स्मृति चिन्ह और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया ,ये पुरस्कार एग्रीकल्चर,मोटे अनाज , (काल्टिवेशन&प्रमोशन ऑफ मिलेट्स ) के लिए मिला है ये सम्मान पाकर किसान जमील बहुत खुशी हुई की दूसरे जनपद में भी हम सम्मानित हुए हम और हमारे सहयोगी किसान सब का धन्यवाद करते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top