हापुड़ में बदमाशी : सिगरेट मांगने को लेकर विवाद, मां-बेटे पर किया कातिलाना हमला -

A G SHAH . Editor in Chief
0

 


हापुड़ : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शाहपुर जट्ट में सिगरेट मांगने को लेकर विवाद हो गया। दो लोगों ने एक युवक और उसकी मां पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं, आरोपियों ने दुकान में रखे सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्टल से गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस नें तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी है।

क्या है पूरा मामला

गांव शाहपुर जट्ट के रविंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वह गांव शाहपुर स्थित एनएच-9 किनारे परचून की दुकान चलाता है और पीड़ित दुकान पर मौजूद था। इस दौरान दो अज्ञात युवक उसकी दुकान पर पहुंचे, दोनों शराब के नशे में धुत थे। समान को लेकर आरोपियों ने गाली-गलौज कर पीड़ित के साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने पीड़ित की दुकान में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसका विरोध करने पर  पीड़ित को दोनों आरोपियों ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया, शोर सुनकर बीच-बचाव कराने आई पीड़ित की मां के साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट में मां और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने पिस्टल से गोली मारकर हत्या की धमकी दी। विवाद होता देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए, ग्रामीणों ने घायलावस्था में पीड़ित और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस का बयान

थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पजीकृत कर लिया गया है और दोनों घायलों का मेडिकल करा लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top