सुल्तानपुर में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, थानाध्यक्ष घायल

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

सुलतानुर

मोतिगरपुर,सुलतानपुर।कालीगंज बाजार के पास आधी रात को बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और दूसरे को पुलिस ने दौड़कर पकड़ा मुठभेड़ में थानाध्यक्ष का दाहिना हाथ जख्मी हो गया है।

पुलिस गश्त के दौरान दो युवक बिरसिंहपुर से मोतिगरपुर की तरफ आते हुए दिखाई पड़े।पुलिस ने युवकों रोकना चाहा तो फायर कर दिया।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के मान सिंह ऊर्फ मानू के दाहिने पैर में गोली लगी,जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।वहीं दूसरा बदमाश अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर बड़ा निवासी अखण्डप्रताप को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया।

घायल बदमाश को सीएचसी मोतिगरपुर से सुलतानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ में थानाध्यक्ष ज्ञानचन्द्र शुक्ला का दाहिना हाथ भी जख्मी हो गया है। थानाध्यक्ष का इलाज सीएचसी मोतिगरपुर में चल रहा है।

सीओ प्रशांत सिंह ने बताया कि पिछले महीने जयसिंहपुर कोतवाली के राघवपुर शुक्ल स्थित पेट्रोल पंप लूट कांड में दोनों बदमाश शामिल थे, घायल बदमाश लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top