रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
हापुड़ : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर गढ़ी मे बंद बड़े मकान में चोरों नें जमकर उत्पात मचाया। मकान में रखी नकदी सहित आभूषण चोरी कर लिए है। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गांव मीरपुर गढ़ी के रहने वाले राजेंद्र कुमार एक कंपनी में ड्राइवर के पद पर कार्य करता हैं, उसकी पत्नी बच्चे सहित अपने मायके गांव कावी गई हुई थी। जिस कारण घर पर कोई नहीं था। सुबह ड्यूटी पूरी कर जब वह वापस घर पहुंचा तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। घर के अंदर जांच करने पर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से आठ हजार की नकदी, सोने की चूड़ी, गले का हार और अंगूठी चोरी हो गए थे। घटना की जानकारी होने पर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस का बयान
इस मामले में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मकान में चोरी होने की जानकारी मिली है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है