गाजियाबाद में पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी : योजना फार्म भरवाने के नाम पर लाखों की ठगी, महिला ने थाने में की शिकायत -

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गाजियाबाद : प्रधानमंत्री आवासीय योजना में मकान दिलाने के नाम पर फार्म भरवाकर 200 से ज्यादा महिलाओं के साथ लाखों रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है। इस दौरान तीन लाख रुपये से ज्यादा की रकम ठगने का आरोप लगा है। आरोपियों ने एक महिला को बतौर सीनियर अधिकारी के रूप में तैनाती दिखा उससे उक्त महिलाओं के फार्म भरवाए। अब महिला ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

यह है पूरा मामला

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में रहने वाली सुनीता ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि वह दुहाई में रहती है और राकेश कुमार नामक व्यक्ति उसका परिचित है। वह खुद को आयकर विभाग उत्तराखंड में तैनात बताता है। कुछ दिन पूर्व उसने बताया कि दुहाई क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत मकान बनाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में जो मकान बन रहे हैं, उनके एमडी हरीश कुमार है। जो लखनऊ में बैठते है। वह उन्हें अच्छी तरह से जानते है। राकेश ने सुनीता को उक्त योजना में सीनियर पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए आवास के लिए लोगों के आ



वेदन फार्म भरने के लिए कहा। सुनीता ने अपनी जान पहचान की 220 लोगों के फार्म भर दिए। 3.30 लाख रुपये की ठगी

सुनीता ने बताया कि राकेश के कहे अनुसार प्रत्येक फार्म के नाम पर 1500 रुपये लिए गए। फार्म भरने की एवज में उक्त लोगों ने 3.30 लाख रुपये इकट्ठा करा लिए है। इसके बाद उक्त लोगों ने उसे काशीपुर बुलाया। यहां पर कुछ रुपये और कुछ खाते में जमा करा लिए। इसके बाद उक्त लोगों का मोबाइल बंद आ रहा है। सुनीता का कहना है कि जिन लोगों के फार्म भरे गए हैं, वह रुपये वापस मांग रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित महिला सुनीता की तहरीर पर राकेश कुमार, हरीश कुमार रिनवासी शाहपुर इकरामपुर संभल और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top