रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब ग्रेटर नोएडा नहीं आ रहे हैं। दरअसल, शनिवार को इलेक्शन कमीशन के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। उस दौरान आचार संहिता लग जाएगी। इस वजह से योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर में आने का फैसला बदल दिया है। वह पहले शनिवार को ग्रेटर नोएडा आ रहे थे, लेकिन अब वह नहीं आएंगे।
क्या था ग्रेटर नोएडा में योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ग्रेटर नोएडा आ रहे थे। यहां पर वह शहर की सबसे पुरानी हाउसिंग सोसाइटी सीनियर सिटीजन के निवासियों को रजिस्ट्री की फाइल देते, लेकिन उससे पहले ही योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा आगमन का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि लोगों के फ्लैट्स की रजिस्ट्री फिर भी होगी। लेकिन योगी आदित्यनाथ के हाथों से उनको रजिस्ट्री की फाइल नहीं मिलेगी, उनको सीधे ही फाइल मिल जाएगी।