रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के आयशा पब्लिक स्कूल पारा बाजार परिसर में द्वितीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक असफाक अहमद व प्रबंधक मुश्ताक अहमद ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं,इन्हें निखरने दें। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है इसकी गरिमा को शिक्षक एवं ग्रामवासी दोनों बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि विद्यालय से पढ़कर ही कोई भी व्यक्ति शिक्षक,इंजीनियर,अच्छे राजनेता एवं उच्चाधिकारी बनते हैं। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, देशभक्ति गीत,नाटक, यह देश है वीर जवानों का, जलवा तेरा जलवा,टके शेर भाजी, टके शेर खाजा, चुनरी जयपुर से मंगवाई, छोटी सी आशा, फैशन का ये जलवा हर किसी पर छा जाता है,ये वतन, मेरी मां, आदि गीतों में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर प्रबंधक निर्मल सिंह,प्रधान अमन सोनी,राजेश दुबे निर्माण,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्याम प्रीत,ऋषि कुमार सिंह, मोहम्मद इमरान खान,फरहान खान,लेखपाल रहीमुद्दीन, प्रधान मोहम्मद सम्मू,नेता रज्जन,मोहम्मद अयाज,अकबाल अहमद,मास्टर निहाल अहमद,पूर्व प्रधान राम चन्द्र यादव,आदिल खान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश कनौजिया,अकबर रजा,जुनैद अहमद,अख्तर रजा, प्रधान रिजवान अहमद,बीडीसी अब्दुल्ला रहमान सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक मौजूद रहे।प्रधानाचार्य राजेश मौर्य व उप प्रधानाचार्य ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।