रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
कौशाम्बी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशो से आम जन मानस को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष चरवा ने अर्धसैनिक बल के साथ चरवा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पैदल फ्लैग मार्च किया गया है। जनमानस को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों को निर्भीक भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने को जागरूक किया। समस्त पुलिस स्टाफ व अर्धसैनिक बल के जवान मौजूद रहा।