पटना की सड़कों पर उतरे सैकड़ों छात्र-छात्राएं, BJP दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन जारी

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

पटना बिहार

  बड़ी खबर पटना से है जहां भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है. छात्र-छात्राओं का जत्था गुरुवार को भाजपा के मुख्यालय में पहुंचा इसके बाद से विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. छात्र-छात्राओं की भीड़ को देखते हुए भाजपा कार्यालय के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया. प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं कॉलेज केंद्रों की पढ़ाई खत्म किये जाने को लेकर नाराज हैं. स्थिति को बिगड़ता देख घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन भी पहुंची.

जानकारी के मुताबिक सरकारी आदेश के अनुसार अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य के महाविद्यालयों यानी कॉलेजों में पढ़ रहे 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को उच्च विद्यालय में भेजा जाना है. प्रदर्शन करने वाले छात्र इसी फैसले के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं और सभी जगह छात्र-छात्राएं पुरजोर विरोध कर रहे है. इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्राओं से एसडीओ ने बातचीत की और उनको समझाने का प्रयास किया.प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं शिक्षा विभाग के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान भाजपा कार्यालय के बाहर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों में से चार छात्रों को हिरासत में लिया जिसके बाद इस कार्रवाई का छात्रों ने जमकर विरोध किया. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ भाजपा के नेता भी उतर गए.इस घटना को लेकर पटना का वीरचंद पटेल मार्ग पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया है. बीजेपी के नेता पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं. पटना में इन छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है और एमएलए फ्लैट के पास भी सड़क पर छात्रों का जाम लगा है. पटना में जारी इस विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस ने छात्रा को जबरन हिरासत में लिया और ऑटो से बिठाकर थाने ले गई. भाजपा प्रदेश कार्यालय पर फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया है जिसके बाद बीजेपी कार्यालय पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है साथ ही भारी संख्या में महिला फोर्स भी मौके पर बुलाई गई हैं

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top