पाकिस्तान में भारी बारिश से तबाही, भूस्खलन और इमारतें गिरने से 36 लोगों की मौत

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

कराची पाकिस्तान

 पाकिस्तान में लगातार बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसी हालात हो गई है. लगातार बारिश की वजह से अब तक कम से कम 36 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पूरे पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए, घर ढह गए और भूस्खलन हुआ जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गईं, खासकर उत्तर पश्चिम में.

खूबसूरत स्वात घाटी में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वाले 30 लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा, 'खैबर जिले और अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अन्य जगहों पर गुरुवार रात से बाढ़ आ गई, तटीय शहर ग्वादर में बाढ़ आने से दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे अधिकारियों को लोगों को निकालने के लिए नावों का इस्तेमाल करना पड़ा.'

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने रविवार को कहा कि 700 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भी हताहतों और क्षति की सूचना मिली है. अधिकारी राजमार्गों पर अवरूद्ध मलबे को हटाने के लिए आपातकालीन राहत और भारी मशीनरी भेज रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top