कागजी हेराफेरी करते हुए वसई विरार शहर महानगर पालिका के अधिकारी करवा रहे महीने में लाखों फीट अवैध निर्माण ₹200 स्क्वायर फीट लेकर करवाया जा रहा है निर्माण सोर्स न्यूजपेपर और सोशल मीडिया

A G SHAH
0



SCTV NEWS:

वसई विरार शहर महानगर पालिका में इस समय अवैध निर्माण जोरों से चालु न्यूजपेपर या सोशल मीडिया खाबरों के मुताबिक प्रभाग जी वसई कॉमन नयागांव चिंचोटी ,बफाने, प्रभाग एफ उमर,माइकल कंपाउंड रिचर्ड,पेल्हार सालवा ढाबा अब्दुल्ला कंपाउंड वाकनपाड़ा प्रभाग सी नोवेलटी होटल राशिड कंपाउंड अवधुत आश्रम के पीछे और बहुत सारी जगहों पर अवैध निर्माण  चालु है न्यूजपेपर सोशल मीडिया की खाबरों के मुताबिक ₹200 स्क्वायर फीट आयुक्त से लेकर उनके माता- अधिकारी  इंजीनियर वसूली करवा रहे हैं अवैध निर्माण न्यूजपेपर सोशल मीडिया खाबरों की मने तो निर्माण का पैसा मंत्रलय तक भी पहुंचता है इसलिए करवाई नहीं हो रही है और इसके जिम्मेदार है आयुक्त अनिल पवार अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले  किशोर गावास और सभी अपआयुक्त सहयुक्त प्रभागीय अधिकारी व  इंजीनियर इतनी खबरों के बावजूद भी करवाई नहीं हो रही है तो इसका करण क्या है सोचने वाली बात है की हमारे देश में भ्रष्टाचार  किस हद तक पनप रहा है  वसई विरार शहर महानगर पालिका के अधिकारी कागाजी करवाई की हेरा फेरी में माहिर है सैकड़ों शिकायतों होती हैं लेकिन करवाई नहीं होती है और करवाई होती भी है तो अधूरी दिखावटी , फिर दोबरा वाहां निर्माण हो जता है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top