10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी, महज 5 दिन शेष

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

नई दिल्ली

जिन किन्हीं के आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है तो इसे अपडेट कराना होगा। आधार कार्ड को अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 मार्च 2024 तय की गई है। इससे पहले इसकी आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2023 थी, लेकिन बाद में सरकार ने तारीख बढ़ा दी। मतलब अब महज 5 दिन बचे हैं। अभी मुफ्त में हो जायेगा, इसके बाद पैसा लगने लगेगा।

आधार अपडेट के लिए दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ। आमतौर पर आधार अपडेट के लिए आधार सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क लगता है, लेकिन UIDAI के मुताबिक 14 मार्च 2024 तक यह सेवा फ्री है। पहचान पत्र के तौर पर आप वोटर कार्ड दे सकते हैं। मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट पर जायें। इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें। अब आधार नंबर डालकर OTP के जरिए लॉगिन करें। इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और फिर वेरिफाई करें। अब नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जायेगा। रिक्वेस्ट नंबर से अपडेट का स्टेटस भी चेक किया जा सकता है। इसके कुछ दिनों बाद आधार कार्ड अपडेट हो जायेगा

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top