रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर
मंगलवार को अहिमाने गांव में सपा नेता शेष नारायण मिश्रा पर हमले का मामला।कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अहिमाने कस्बे में सपा नेता पर मंगलवार को हुए जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई।प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि सपा नेता द्वारा दर्ज कराए गए जानलेवा हमले के आरोपियों श्याम नारायन पुत्र राम लखन भार्गव,विपिन उर्फ लंकेश भार्गव पुत्र श्याम नारायन ,विकास भार्गव पुत्र श्याम नारायन,सावित्री देवी पत्नी श्याम नारायन भार्गव निवासीगण ग्राम अहिमाने थाना कोतवाली देहात को उनके घर के पास से किया गया गिरफ्तार।कोतवाल श्याम सुंदर ने बताया कि घटना में प्रयुक्त कुदाल,कुल्हाडी,फावडा,डण्डा बांस आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।वहां से सभी आरोपियों को जेल भेजा गया।