किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के बीच कारोबारी कल करेंगे अपना व्यापार , सभी बाज़ार खुलेंगे

A G SHAH
0


मुम्बई

ललित दवे

कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया किसानों द्वारा कल 16 फरवरी को भारत बंद के आह्वान में व्यापारी शामिल नहीं होंगे और देश भर में सभी बाज़ार पूरे तौर पर खुले रहेंगे और सामान्य रूप से कारोबार होगा- यह घोषणा देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कैट ने आज की । 

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन  खंडेलवाल ने बताया है कि व्यापारी भारत बंद के दौरान अपने संस्थानों को खुले रखेंगे, जो जनता को आवश्यक सामग्री और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में संलग्न रहेंगे। 

शंकर ठक्कर ने कहा कि व्यापारी नागरिकों को आवश्यक सामग्री और सेवाओं को प्रदान करके राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। किसानों द्वारा भारत बंद का बुलावा किये जाने के बावजूद, हम अपने ग्राहकों की सेवा करने और आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए अपनी दुकानें खुली रखेंगे।"

कैट ने देश भर में व्यापारियों से कहा है कि वे सतर्क रहें और भारत बंद के दौरान अपने संस्थानों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। संगठन सदस्यों से स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉलों का पालन करने की सलाह दी है ताकि किसी भी अवरोध को रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top