रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
SctvNewa
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : बिसरख कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक चौकी इंचार्ज की सतर्कता के कारण एक बड़ी वारदात होने से बच गई। सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज एक्टिव हो गए और उन्होंने कुछ देर बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह एक एटीएम का ताला तोड़ने से जुड़ा मामला है। आरोपी की पहचान अनिल निवासी नेपाल के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित गौर सिटी पुलिस चौकी है। जहां पर विपिन चौकी इंचार्ज है। विपिन ने बताया कि बीते 7 फरवरी की सुबह करीब 12:30 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति पीएनबी बैंक का एटीएम ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा है। आरोपी ने पेचकस के माध्यम से ताला तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान अलार्म बज गया और आरोपी घबरा गया। थोड़ी देर बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सीसीटीवी के आधार पर हुई आरोपी की पहचान
चौकी इंचार्ज ने बताया कि इस मामले में एक सीसीटीवी पुलिस को मिला। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी। जांच और छानबीन के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अनिल थापा निवासी अमराई थाना काठमांडू नेपाल के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र अभी 32 है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।