रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले 4 दिनों से गायब व्यापारी के बेटे की हत्या करने वालों ने ग्रेटर नोएडा पुलिस पर भी फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों को गोली मार दी। हालांकि, पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली बदमाशों के पैर में लगी। इस घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस सवालों में घिर गई।
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला दनकौर कोतवाली क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र में स्थित बिलासपुर बाजार के एक व्यापारी का बेटा वैभव सिंघल पिछले 8 दिनों से लापता था। उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस से कहा गया कि उनका बेटा गायब है और उनको अनहोनी की आशंका है, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई भी काम नहीं किया। चार दिन तक उनका बेटा गायब रहा, लेकिन ढूंढने तक का प्रयास नहीं किया। परिजनों का आरोप है कि दनकौर कोतवाली पुलिस की लापरवाही से वैभव सिंघल की हत्या हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है। भारी संख्या में व्यापारी की भीड़ इकट्ठा होकर थाने पहुंच गई।
पीड़ित परिवार ने दनकौर पुलिस स्टेशन को घेरा
दनकौर कोतवाली में थाना प्रभारी और एडिशनल डीसीपी से परिजनों की तीखी नोंकझोंक हुई है। परिजनों ने पुलिस को खूब सुनाया, लेकिन किसी अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया। पीड़ित परिवार और व्यापारियों ने थाने के भीतर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस प्रशासन और यूपी पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। इस घटना के बाद पूरे दिन को थाना क्षेत्र में स्थिति सामान्य नहीं है और ना ही शांति व्यवस्था कायम है।