रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नोएडा : नोएडा में बुधवार रात चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया ग
या। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
रुकने का इशारा करने पर की फायरिंग
सेंट्रल जोन के एडीसीपी ह्देश कठेरिया ने बताया कि बुधवार रात पुलिस टीम एफएनजी गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा किया तो पुलस को देखकर एफएनजी सर्विस रोड की तरफ भागने लगे।पीछा किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इनकी पहचान जिला बड़ौत के गांव लुहारी के केतन और गाजियाबाद लोनी के शुभम के रूप में हुई।
शातिर लुटेरे हैं पकड़े गए आरोपी
आरोपियों के पास से दो तमंचे, दो कारतूस, बाइक, लूट के 10 मोबाइल और 27 हजार रुपये बरामद हुए हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए बदमाश शातिर लुटेरे हैं।
बदमाश केतन पर 21 मुकदमे दर्ज
पुलिस जांच में पता चला है कि केतन के खिलाफ लूट, चोरी, हत्या का प्रयास आदि के लगभग 21 मुकदमे दर्ज हैं। शुभम के खिलाफ लूट और चोरी आदि के लगभग नौ मुकदमे दर्ज हैं।