रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुलतानपुर- करीब तीस वर्षो से अधिक समय तक सपा की सक्रिय राजनीति करने वाले सभासद अफजल अंसारी ने भाजपा का दामन थाम लिया। शनिवार को अपने कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने इसकी जानकारी दी। उन्होने बताया कि भाजपा की रीतियों व नीतियों से प्रभावित होकर बीते 21 फरवरी को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लखनऊ गए। जहां प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।सपा व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बताया कि इन दलों ने पसमांदा समाज सहित मुस्लिम समुदाय को स्वीट प्वाइजन देने का काम किया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री का बखान करते हुए कहा कि हमारे समाज के लिए बहुत ही अच्छे कार्य किए हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी के कारण आज हमारे जीवन में नया बदलाव आया है।हम सभी लोग उनके कर्जदार हैं। मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। हम और हमारा समाज उन्हें ज्यादा सीट से प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेगे। आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के 99 प्रतिशत वोट सपा कांग्रेस को मिलते थे। फिर भी सपा की 51सदस्यों की कार्यकारणी में मात्र 5 मुस्लिम समुदाय से हैं। उनमें से कोई भी पसमांदा समाज का नहीं है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इनके दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।