रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर-_विकास खंड के उतमापुर गांव में गरीब राम कृपाल यादव के आशियाने में बीती शनिवार-रविवार की रात करीब दो बजे लगी आग के मामले में पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष कुड़वार इकाई के अध्यक्ष *उदय प्रकाश मिश्रा ने पीड़ित परिवार के मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।उदय प्रकाश मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि भूखे पेट सो रहे परिवार को भोजन का प्रबंध करवाया गया।पत्रकार ऐशोसिएशन अध्यक्ष बोले-पीडित राम कृपाल यादव के छः बेटियों सहित कुल आठ सदस्य खुले आसमान में भूखे सो रहे थे। पीड़ित परिवार से बात की तो स्तब्ध रह गए। अध्यक्ष ने तत्काल भोजन की व्यवस्था कराई तथा इसौली विधायक ताहिर खां से पीड़ित परिवार से बात कराया।
वहीं इसौली विधायक ताहिर खां बोले-पीडित परिवार को तत्काल राहत के लिए तीन हजार रुपए भेज रहा हूं। बाकी अधिकारियों से बात करके तथा संभव सहायता पहुंचाने की बात करता हूं।24फरवरी को परिवार से मुलाकात कर मदद करेंगे।
वहीं पत्रकार एसोसिएशन संगठन कुड़वार के अध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि संगठन के पत्रकार साथियों की तरफ से सोमवार करीब दस बजे राहत किट देकर परिवार की मदद की जायेगी।