रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरत में तैनात एक सिपाही ने थाने में 151 धारा के आरोपियों से 5000 हजार रुपये की रिश्वत ली है। इस मामले की शिकायत डीसीपी से की गई। डीसीपी की कराई जांच में आरोप सिद्ध होने पर सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।
पेटीएम कराए थे 5000 रुपये
बताया जा रहा है कि सस्पेंड किए गए सिपाही का नाम मोहब्बत है। मोहब्बत इससे पहले बिसरख थाने में मुंशी थे और इन दिनों थाने की पीसीआर पर तैनात थे। सिपाही मोहब्बत ने 151 धारा के आरोपियों से 5000 रुपये रिश्वत पेटीएम कराई थी। इसके बाद मामले की शिकायत डीसीपी से की गई थी।
मामला 1 महीने है पुराना
बताया जा रहा है कि यह मामला करीब 1 महीने पुराना है। मामले की शिकायत सेंट्रल नोएडा डीसीपी से की गई थी। डीसीपी ने इस मामले में विभागीय जांच कराई। आरोप सिद्ध होने पर अब सिपाही मोहब्बत पर कार्रवाई की गई है।