पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने के बाद सरकार का अभार जाट महासभा ने प्रेस वार्ता में जाहिर की अपनी कृतज्ञता

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

 अलीगढ़।भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर जाट समाज को तो सम्मानित किया ही है साथ ही शोषित, दलित,मजदूर,पिछड़े एवं किसानों का भी सम्मान किया है।इतना ही नहीं चौधरी साहब किसी एक जाति या वर्ग के नेता नहीं थे अपितु सर्व समाज के एवं किसानों के मसीहा थे जबकि इस उपलब्धि पर जाट समाज ने कृतज्ञता का भाव जाहिर किया है और इसी उपलक्ष में आगामी 12 फरवरी को चौधरी अजीत सिंह के जन्म दिवस पर जाट भवन में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा भी एक प्रेस वार्ता में की है। पदाधिकारियों ने कहा कि इस अवसर पर समाज के बुजुर्गों को सम्मानित करते हुए मिठाई वितरित की जाएगी।जाट महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि चौधरी साहब इस सम्मान के पूर्ण रूपेण हकदार थे और प्रधानमंत्री के पद तक पहुंच कर उनका पूरा जीवन दलित, मजदूर एवं किसानों के लिए समर्पित रहा और उन्होंने कभी भ्रष्टाचारियों को प्रोत्साहन नहीं दिया और ईमानदारी की एक ऐसी मिसाल कायम की जिसे सारा देश जानता है जबकि यह सम्मान उन्हें बहुत पहले मिल जाना चाहिए था। इतना ही नहीं भारत सरकार,महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौधरी साहब को यह सम्मान देकर यह साबित कर दिया कि यह किसी एक वर्ग का सम्मान न होकर सर्व समाज का सम्मान है जो सबका साथ सबका विश्वास वाली कहावत को चरितार्थ करता है।इस दौरान जाट महासभा अलीगढ़ एवं समस्त जाट समाज ने महामहिम राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री एवं समस्त भाजपा संगठन का आभार भी व्यक्त किया है।इस पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष चौधरी कल्याण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, महासचिव चौधरी दिगंबर सिंह, कोषाध्यक्ष चौधरी आरपी सिंह,डॉ. राजकुमार सिंह,लतेश चौधरी पूर्व पार्षद,भानु प्रताप सिंह एडवोकेट पूर्व जिला अध्यक्ष लोक दल,सुभाष डागुर, चौधरी महिपाल सिंह और वेदपाल सिंह तेवतिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top