आईटीएमएस कंट्रोल रूम का एएसपी ने किया निरीक्षण आईटीएमएस कंट्रोल रूम को बनाया जाएगा और बेहतर अंशिका

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर।नगर निगम कैम्पस में  स्थापित शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक नियंत्रण हेतु आईटीएमएस प्रणाली के कन्ट्रोल रूम का सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी अंशिका वर्मा प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने निरीक्षण किया शहर की बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था संचालित करने के लिए आईटीएमएस कंट्रोल रूम से लगाए गए कैमरों के जरिए प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा बराबर  निगरानी किया जाता है शहर के 14 चौराहों पर  कैमरे लगाये गये है शहर में चल रहे निर्माण कार्य  के कारण  सात स्थान पर कैमरे निकाल कर रखे गए हैं सात चौराहों पर कैमरे चल रहे है शहर के 21 चौराहों को सिग्नल से चौराहे संचालित किया जा रहा था 7 स्थानो पर निर्माण कार्य शुरू होने से 14 चौराहों पर सिग्नल से चौराहे पर यातायात व्यवस्था संचालित किया जा रहा है। आईटीएमएस कंट्रोल रूम को और बेहतर तकनीक से बेहतर लेस करने के लिए किन प्रणालियों का उपयोग किया जाए जिससे आम जनमानस के लिए बेहतर  ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किया जा सके चौराहों पर लगाए गए कैमरों की मेमोरी बढ़ाई जाएगी जिससे  रिकॉर्डिंग किए गए रीकार्ड मेमोरी को अधिक दिन रखा जा सके और समय आने पर प्राप्त गतिविधियों का निस्तारण किया जा सके चौराहों पर कैमरे लग जाने से अपराध और अपराधियों पर भी अंकुश लगा है आईटीएमएस में उच्च क्वालिटी के कैमरे  चौराहे पर लगाए जायेंगे जो 300 मीटर की दूरी तक के वाहनों को जूम करके आसानी से देख कर पढ़ा जा सकता है  ये कैमरा बेहद नजदीक से इंसान के चेहरे को फोकस करता है यह कैमरा बहुत उपयोगी है स्टोरेज व्यवस्था  सिर्फ  एक माह तक रहेगा शासन से अनुमति मिलने के बाद कैमरे उच्च क्वालिटी के लगाए जाएंगे।शहर में अडॉप्टिव ट्रैफिक कन्ट्रोल सिस्टम के साफ्टवेयर का भी उपयोग किया जाय। जिसके अन्तर्गत ट्रैफिक लाइट पर वाहनों की संख्या ज्यादा होने पर ग्रीन लाइट के वक्त खुद से बढ़ जायेगा। अगर इसके उपयोग के बाद साफ्टवेयर में कोई समस्या आती है तो उसे तत्काल ठीक किया जा सकेगा इस  कैमरे से अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण रखने  में मदद मिलती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top